राजनीति

बद्रीनाथ उपचुनाव : हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला के लिए वोट मांगे

गौचर, 2 जुलाई (गुसाईं) । पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मंगलवार को बद्रीनाथ विधानसभा के रानौ, बमोथ में चुनावी सभा के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।

सोमवार को हरीश रावत सर्वप्रथम विकास खंड पोखरी के गंगनाली क्षेत्र के रानौ गांव पहुंचे जहां क्षेत्र की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला बमोथ गांव पहुंचा जहां बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ हरीश रावत का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल विकास के नाम पर वोट मांगने का काम कर रही है। भाजपा केवल लोगों को गुमराह करने पर विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा विपक्षी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करने पर आमादा है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा कार्यकर्ता विहीन हो गई है।

उनका कहना था कि राजेंद्र भंडारी ने ऐन लोकसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी की पीठ पर छुर्रा घोंपने का काम किया है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि आजतक जो भाजपा राजेन्द्र भंडारी व उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर आरोप लगाते नहीं थक रही थी क्या भाजपा में शामिल होने के बाद सभी आरोप धुल गए हैं क्या। उन्होंने क्षेत्र की जनता को भाजपा के झूठे वादों में न आकर विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा से एक संदेश देश में जाना चाहिए कि लोगों ने असत्य पर आधारित पार्टी को नकारकर विकास को तरजीह देने वाली पार्टी का साथ दिया है ताकि आगे से कोई भी जनता के साथ झूठे वायदे न कर सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि आज विकास दुहाई दी जा रही है कि भंडारी ने विकास के नाम पर कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा है।

उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग विधानसभा आपके सामने एक उदाहरण है जहां के भाजपा विधायक ऐड़ी रगड़ते थक गए हैं लेकिन विकास के नाम पर आजतक एक ईंट नहीं रख पाए हैं। जिस गौचर प्राथमिक चिकित्सालय के उच्चीकरण के लिए भाजपा के लोग कांग्रेस को कोसने का काम करते थे। वे अपनी ही सरकार में इस चिकित्सालय का उच्चीकरण तक नहीं करवा पा रहे हैं।

इससे साफ जाहिर है कि भाजपा को विकास से कोई लेना-देना नहीं है। इस अवसर पर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर रानौ के प्रधान चन्द्र सिंह भंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा भंडारी, सांस्कृतिक कला मंच के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भंडारी , नरेंद्र सिंह भंडारी, बीरेंद्र सिंह भंडारी, गोविंद सिंह भंडारी आदि कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!