ऋषिकेश में हुयी भयंकर दुर्घटना में वरिष्ठ यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत
![]()
ऋषिकेश, 25 नवंबर। तीर्थ नगरी में देर रात नटराज चौक के पास भीषण दुर्घटना में यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा
