पोखरी में श्रम विभाग का बहुउद्देशीय शिविर, सर्वर खराबी से पंजीकरण ठप
पोखरी, 15 दिसंबर (राणा)। विकासखंड सभागार पोखरी में श्रम विभाग की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर तकनीकी खामियों के चलते श्रमिकों को अपेक्षित लाभ नहीं दे सका। शिविर में पंजीकरण के लिए दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे, लेकिन विभागीय पोर्टल का सर्वर काम न करने के कारण पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इससे श्रमिकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा और विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा ने श्रम विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिविर महज औपचारिकता बनकर रह गया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांवों से श्रमिक उम्मीद लेकर पहुंचे थे, लेकिन पोर्टल का सर्वर ही नहीं चल रहा था। उन्होंने मांग की कि सर्वर की समस्या दूर होने के बाद ही दोबारा शिविर आयोजित किया जाए, ताकि श्रमिकों को वास्तविक लाभ मिल सके।
इस संबंध में श्रम विभाग के अधिकारी तन्मय पंत ने बताया कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करना विभाग की प्राथमिकता है। तकनीकी कारणों से पोर्टल में खराबी आ गई, जिससे पंजीकरण नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के आवश्यक दस्तावेज जमा कर लिए गए हैं और सर्वर की समस्या दूर होते ही पुनः शिविर आयोजित कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
