क्षेत्रीय समाचार

ढाक और कुंडी खोला ग्राम सभाओं ने शराब और जुए पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

ज्योतिर्मठ, 25 दिसंबर (कपरूवाण)। सीमांत विकास खंड जोशीमठ–ज्योतिर्मठ की ग्राम पंचायत ढाक और कुंडी खोला ने अपने-अपने ग्राम सभा क्षेत्रों में शराब बेचने, पिलाने और जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।

गुरुवार को ढाक ग्राम पंचायत के प्रधान मोहन लाल बजवाल की अध्यक्षता और जोशीमठ थानाध्यक्ष डी.एस. रावत की उपस्थिति में दोनों ग्राम सभाओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशे के फैलते कारोबार और इससे युवाओं के भविष्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। इसके बाद एक स्वर में शराब की बिक्री, परोसने और जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया गया।

निर्णयों के प्रभावी निष्पादन के लिए नशा मुक्ति समिति का गठन किया गया, जिसमें मूसली देवी को अध्यक्ष, जुप्पा देवी को उपाध्यक्ष, शशि थपलियाल को सचिव, ऊषा सेमवाल को सह सचिव, कविता देवी को कोषाध्यक्ष, हेमा देवी को संगठन मंत्री, रेखा देवी को मीडिया प्रभारी तथा भगत सिंह और बुद्धि सिंह झींक्वाण को संरक्षक चुना गया।

बैठक में तय किया गया कि अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़े जाने या शिकायत सत्यापित होने पर संबंधित व्यक्ति से 10,000 रुपये अर्थदंड वसूला जाएगा। इसके साथ ही उसके विरुद्ध थाना जोशीमठ में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी तथा उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से भी कार्रवाई कराई जाएगी।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा, झगड़ा या अभद्रता करने पर 5,000 रुपये जुर्माना तथा शादी-विवाह, मुंडन, नामकरण, जन्मदिन आदि आयोजनों में शराब परोसने पर 10,000 रुपये अर्थदंड लिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सभी प्रस्तावों का पूर्ण समर्थन किया। इस संयुक्त बैठक में कुंडी खोला के प्रधान विक्रम सिंह फर्शवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपेंद्र कैरणी, दोनों ग्राम सभाओं के पंचायत सदस्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलबीर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान मूसली देवी, पम्मी फर्शवाण, देवेश्वरी बिष्ट, धर्मपाल बजवाल, दोनों ग्राम सभाओं के युवक एवं महिला मंगल दलों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!