क्षेत्रीय समाचार

रडुवा इंटर कॉलेज के एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू

पोखरी, 4 जनवरी (राणा) राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलना में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह परमार के नेतृत्व में किया जा रहा है।

शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान हेमलता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारती देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगपाल नेगी तथा कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह परमार द्वारा सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमलता देवी ने कहा कि ऐसे शिविरों से स्वयंसेवी छात्र–छात्राओं में राष्ट्रीय सेवा, अनुशासन और श्रमदान की भावना विकसित होती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भारती देवी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ–साथ सामाजिक एवं राष्ट्र सेवा से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि दिगपाल नेगी ने कहा कि एनएसएस शिविरों के माध्यम से छात्र–छात्राओं में अनुशासन, समाज सेवा और सामाजिक दायित्वों की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह परमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज सेवा और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और जनहित से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
उद्घाटन समारोह से पहले स्वयंसेवी छात्र–छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर और गांव के मार्गों की साफ–सफाई की।
इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह राणा, राकेश गिरीश किमोठी, शांति प्रसाद किमोठी, बलभद्र रौथान, संदीप बर्तवाल, प्रेम सिंह राणा, पुष्कर सिंह बर्तवाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवी छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!