गांधी – शास्त्री जयंती पर पोखरी ब्लॉक में हुए विभिन्न कार्यक्रम, महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
पोखरी, 2 अक्टूबर (राणा)।राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस आज पूरे विकास खण्ड में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
बापू और शास्त्री जयंती पर पोखरी ब्लॉक के सभी कालेजों, विद्यालयों, राजकीय भवनों, कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तहसील में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने, विकास खण्ड कार्यालय में प्रमुख प्रीती भण्डारी, सीएचसी में अधीक्षक डा आशिफ अल्वी ने , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत ने ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में प्रधानाचार्य संजय कुमार ने ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने , राजकीय इंटर कालेज उडामाडा में प्रधानाचार्य के एल टम्टा ने , सहित तमाम कालेजों और विधालयो में वहां के प्रधानाचार्यो और प्रधानाध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।
इसी दौरान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरासी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं और गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं द्बारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए गये । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना नमो भगवती मां सरस्वती से की गई । इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्बारा मां भगवती नंदा जागर, बधाड की नंदा भगवती, कैलाश की नंदा दियू लगी के जागरो की शानदार प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया गया ।मेरु कशमीरु मेला, भूजी जाला च्यूडा ,मेरे देश का फौजी सहित तमाम लोक नृत्यों और गानों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए गये ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उन्हें अपने हुनर का प्रदर्शन कर सके ।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई है ।
साथ ही विधायक बुटोला ने कहा कि हमें आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने संपूर्ण मानव जाति को मानवता का पाठ पढ़ाने के साथ साथ जिदंगी जीने का सही तरीका भी सिखाया है । यही नहीं आज की बदलती हुई जीवनशैली में हमें स्वच्छता के लिए ह बापू के आदर्शों पर चलना होगा ।
विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि विधायक निधि मिलने पर विद्यालय और ग्रामीणों की मांग पूरी की जायेगी । राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर सबके मन को मोहा है ।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सती ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।बस जरुरत उनको तरासने की है । प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ताजबर राणा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बाबजूद भी छात्र छात्राओं द्बारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं, जो काबिले तारीफ है ।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महिपाल चौहान, रघुवीर नेगी , विक्रम भण्डारी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की ब्लाक अध्यक्ष, सुमन लता सती , लक्षमी किमोठी, प्रकाश कण्डारी, सुखदेव बर्तवाल, जूनियर हाईस्कूल जौरासी के प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश नौटियाल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बीमा जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका कुसुमलता गड़िया, प्रमोद असवाल, मनमोहन परमार, सत्यप्रकाश किमोठी, राकेश, राहुल, विछना रौथाण, देवेश्वरी गौड़, पम्मी नवल , योगेन्द्र राणा , टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी के प्रवनधक अजय जोशी , सुखदेव बर्तवाल, भरत नेगी, देवेन्द्र सती, दिगपाल नेगी, कालिका प्रसाद भट्ट, जगदीश नेगी, कांग्रेस युवा मोर्चे के बद्रीनाथ विधानसभा अध्यक्ष मयंक नेगी, सुबेदार मेजर सुरेन्द्र सैलानी ,जौरासी के ,ग्राम प्रधान विनोद लाल , काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी , महिला मंगल दल अध्यक्ष गीता देवी ,किशन भण्डारी ,किशन करासी यतेन्द्र भण्डारी सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाये, ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजेंद्र कठैत ने किया ।