संविधान दिवस पर वल्ली के शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित

पोखरी, 26 नवंबर (राणा)। संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल वल्ली एवं प्राथमिक विद्यालय वल्ली में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक वंदे मातरम् गायन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों को संविधान संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाध्यापक डॉ. ओमप्रकाश थपलियाल ने छात्र–छात्राओं को संविधान की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया कि भारतीय संविधान के निर्माण में ड्राफ्टिंग कमेटी को कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के पालन पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अमर सिंह रावत ने कहा कि “हमारा संविधान ही भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है, जो हर नागरिक को समान अवसर और अधिकार प्रदान करता है।”
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री रजना रावत, राकेश चंद्र त्रिपाठी, किशन विष्ट, कविता सती, बलवीर राणा सहित विद्यालय स्टाफ, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं मौजूद रहे।
