हंस फाउंडेशन के नेत्र शिविर में पोखरी के कई गावों के लोगों ने उठाया लाभ
पोखरी, 20 मई (राणा)। हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व माताश्री मंगला जी के सौजन्य से द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली के सौजन्य से विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिंमखोली के आनन्द भवन में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
नेत्र शिविर में क्षेत्र के तमुण्डी, काण्डईखोला, इज्जर, विरसरण सेरा,चैम्वाड़ा, बडेथ, सिनाउ, सिमखोली सहित तमाम ग्राम पंचायतों के 130 से अधिक नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई । जिसमें 14 मरीजों की आंखो में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई गई।
द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि जिन 14 मरीजों की आंखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई गई है उन्हें 25 मई को सतपुली स्थित अस्पताल ले जाकर उनके आंखों के मोतियाबिन्द का निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। नेत्र शिविर के दौरान मरीजों को नजर के चश्में व आवश्यक दवायें निःशुल्क वितरित की गई।
नेत्र शिविर के संयोजक पत्रकार व समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी ने हंस फाउंडेसन द्वारा ग्राम पंचायत सिमखोली के आनन्द भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित करने पर संत श्री भोले जी महाराज व करूणामयी माताश्री मंगला जी का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह के नेत्र शिविरों के आयोजन से ग्रामीणों के आंखों की जांच घर बैठे ही हो जाती है ।जो बहुत ही लाभकारी शिविर है । क्योकि शहरी क्षेत्र में लगने वाले नेत्र शिविरों का ग्रमीणों को पता ही नहीं चल पता है। जिससे ग्रामीण इन निःशुल्क नेत्र शिविरों के लाभ से बचित रह जाते हैं । हमारा प्रयास रहता है कि हर साल इस प्रकार के निःशुल्क नेत्र शिविरों को आयोजन कर जरूरत मंदों को स्वास्थ्य सेवाआंे का लाभ दिया जाय।
गौरतलब है कि बीते साल एक जून को भी हंस फाउंडेशन के द्वारा सिमखोली गांव स्थित आनन्द भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 18 मरीजों के मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया था। नेत्र शिविर के दौरान डॉ प्रशांत जुगराण,डेविड भाई, कॉडिनेटर दीपक नेगी, सहित तमाम ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद थे ।