Front Pageपर्यावरण

देहरादून एवं हल्द्वानी में सीवरेज परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

 

 

देहरादून, 25 नवंबर : मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा प्रस्तावित विभिन्न सीवरेज परियोजनाओं को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

मुख्य सचिव ने देहरादून शहर में सीवरेज व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सभी अनाच्छादित क्षेत्रों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने के लिए पूरे देहरादून की मैपिंग कर प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज की लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए।

बैठक में निम्नलिखित दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई:

  1. हल्द्वानी में ₹948.94 लाख की लागत से अटल मार्ग (नवाबी रोड) में दुर्गा सिटी चौराहा से कालाढूंगी रोड तक ट्रंक सीवरेज योजना।
  2. देहरादून में ₹905.80 लाख की लागत से साकेत कॉलोनी, कैनाल रोड क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क का कार्य।

बैठक में सचिव श्री शैलेश बगौली, डॉ. वी. षणमुगम तथा पेयजल निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!