कोटद्वार मेयर पद पर भाजपा के शैलेन्द्र रावत जीत की ओर
कोटद्वार, 25 जनवरी (शिवाली)। मेयर पद पर भाजपा से शैलेन्द्र रावत 3 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक भाजपा से शैलेन्द्र सिंह रावत को 7865 मत, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत को 4472 मत प्राप्त हुए।
निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह रावत को 1049 मत मिले, जबकि उक्रांद के महेंद्र सिंह रावत को 192 मत ही प्राप्त हुए। बसपा से महेश नेगी को 178 और निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल को मात्र 49 मत ही मिल पाए हैं।
