क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

हापला घाटी के गोदली स्थित चन्द्रेश्वर महादेव में शिव महापुराण कथा का आयोजन

-पोखरी  से राजेश्वरी राणा –

सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वर्तवाल एवं दिगम्बर नेगी के सौजन्य से क्षेत्र की रिद्बि सिद्बि और खुशहाली के लिए  हापला घाटी के गोदली स्थित चन्द्रेश्वर महादेव में विगत 22 जुलाई से 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है ।कथा का समापन  1अगस्त को पूर्णाहूति के साथ होगा।

शनिवार को ब्यास दीपक सती द्बारा भगवान शंकर की सुंदर कथाओं का वाचन कर भक्तों को  सुनाई जा रही है । कथा वाचक  दीपक  ने कहा कि जो मनुष्य  भगवान शंकर  की पूजा आराधना कर उनकी कथाओं का श्रवन करता है वह समस्त पापो से मुक्त होकर भवसागर से पार हो जाता है तथा जन्म मरण के  बन्धन से भी मुक्त हो जाता है ।

कथा के 6 वे  दिन कथावाचक दीपक सती द्बारा  स्रोताओं ,भक्तों को भगवान शंकर और मा पार्वती के विवाह की सुंदर कथा  सुनाई गई । शिवमहापुराण कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों और बाहर से श्रदालु पहुंच कर कथा का श्रवण कर प्रसाद ग्रहण कर शंकर भगवान से मनौतियां माग रहे हैं ।

इस अवसर पर आचार्य पंकज सेमवाल, अर्जित रतूणी, कृष्ण करन वर्तवाल, संदीप वर्तवाल, दिगम्बर नेगी,शिवम् ,विक्की ,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी, श्रीगढ के प्रधान जगदीश लाल,नौली के प्रधान सत्येंद्र नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, नैल के प्रधान सत्येंद्र रमोला सहित बड़ी संख्या में भक्त , श्रद्धालु मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!