क्षेत्रीय समाचार

वाल्मीकि जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा

ज्योतिर्मठ, 18 अक्टूबर (कपरूवाण) । वाल्मिकी जयंती के अवसर पर सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ज्योतिर्मठ -जोशीमठ में  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर मे शोभा यात्रा निकाली गई, वाल्मिकी समाज द्वारा विगत 40वर्षो से अनवरत जयंती पर शोभा यात्रा निकाली जाती है, इस वर्ष 40वर्ष पूर्ण होने पर शोभा यात्रा को ऐतिहासिक व भब्य रूप दिया गया था।

शोभायात्रा को महर्षि वाल्मीकि मंदिर से होते हुए नरसिंह मंदिर- सिंहधार- मारवाड़ी चौक- अपर बाजार- छावनी बाजार से होते हुए वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

शोभा यात्रा के दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण महर्षि वाल्मीकि की कुटिया जिसमें मां सीता, लव- कुश, व महर्षि वाल्मीकि के साथ विराजमान थे, जबकि साथ चल रहे रथ पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण और पवन पुत्र हनुमान जी विराजमान थे।

इस दौरान बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर अनेक प्रकार के करतबों को दिखाया गया, शोभा यात्रा मे कृष्ण लीला, महाकाली, शिव तांडव आदि कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इस बार इस शोभायात्रा को भव्य रूप से सजाया गया था।

शोभायात्रा में कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल कुमार, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष किशन कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, अखाड़े के गुरु चमन लाल एवं बिशनलाल झरिया तथा समाज के सभी व्यक्तियों का इसमें महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
एनटीपीसी के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तनों का भी आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!