क्षेत्रीय समाचार

थराली में साम्प्रदायिकता भड़काने पर जारी नोटिसों से भड़के व्यापारियों ने प्रशासन के समझाने पर खोली दुकानें

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 20 अक्टूबर। नोटिस मिलने से गुस्साए व्यापारियों ने किया बन्द का आह्वान, व्यापारियों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद करीब प्रातः 10 बजे बाद दुकानों को खोला गया।

थराली बाजार क्षेत्र का माहौल शांत होने की बजाय दिन प्रतिदिन बिगड़ता ही जा रहा है। आये दिन जुलूस, प्रदर्शन एवं बाजार बन्द के ऐलान से जहां एक ओर ग्राहकों को बैरंग ही बिना कुछ खरीददारी किये घरों को लौटना पड़ रहा है, वही त्यौहारों के इस सीजन में व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ रहा हैं।

दरसल बीते दिनों थराली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया थाने में उसकी नाबालिग युवती से थराली के एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा दुराचार करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर चमोली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, वर्तमान में आरोपी न्यायालय के आदेश पर जिला जेल पुरसारी में बंद हैं।

मामला सार्वजनिक होने के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों द्वारा जुलूस, प्रदर्शन बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज करते आ रहे हैं। इसके साथ ही बाहरी लोगों को नगर पंचायत थराली से बाहर करने की मांग की भी की जा रही हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पहले 10 अक्टूबर और फिर दोबारा 17 अक्टूबर को जुलूस निकाला कर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपा। जिसमे प्रदर्शनकारियों ने बाहरी व्यापारियों का सत्यापन करने, 2013 की आपदा में मुआवजा प्राप्त करने वाले विस्थापित परिवारों के घरों को खाली कराने,फेरी बन्द करवाने की मांग की थी, इन दोनो प्रदर्शनों के बाद प्रदर्शन में सम्मिलित व्यापारियों,और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को अब नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत पुलिस ने नोटिस दिए हैं।

नोटिसों के मिलने के बाद व्यापार संघ थराली सहित विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त हो गया हैं। इसके विरोध में रविवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे नोटिस प्राप्तकर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन में भाग लिया गया था, बाद में व्यापार संघ की एक बैठक उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार से साथ वार्ता हुई जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले।

थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि साम्प्रदायिक माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस बल और पीएसी आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए थराली क्षेत्र में तैनात की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन तक माहौल को देखते हुए पीएसी बाजार क्षेत्र में आमजन को सुरक्षा प्रदान करेगी उन्होंने कहां कि व्यापार संघ से वार्ता कर व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने के लिए सहमति बन गयी थी जिसके बाद बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं साथ ही थराली क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे इसके लिए विभिन्न संगठनों के कार्यर्ताओं,पदाधिकारियों और व्यापारियों से भी सकारात्मक चर्चा की जा रही है।

वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि व्यापारियों के बीच नोटिस को लेकर आक्रोश था जिसे लेकर उपजिलाधिकारी थराली से वार्ता कर समाधान निकाला गया उन्होंने सभी व्यापारियों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील करने के साथ ही त्यौहारी सीजन में किसी भी तरह की बन्दी न करने और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का आह्वान किया।बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, अब्बल सिंह गुसाईं,राजेन्द्र गुसाईं देवेंद्र फर्सवाण प्रमोद परिहार ,लक्ष्मी प्रसाद देवराड़ी,हरीश भारद्वाज वीरेंद्र फ़र्श्वान रणवीर नेगी ,इरफान सिद्दीकी, इनायत अली,पप्पू खान,कयूम खान,शराफत सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी ,इमरान खान आदि शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!