नेशनल गेम्स में चमके सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के शटलर
– स्कूल के पांच खिलाड़ियों ने जीते 4 सिल्वर मेडल
– आन्या बिष्ट और सूर्याक्ष रावत ने जीते दो-दो सिल्वर मेडल
देहरादून, 6 फरबरी (शास्त्री)।उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के शटलरों का जलवा रहा। प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में स्कूल के पांच खिलाड़ियों ने 4 सिल्वर मेडल जीते। स्कूल की खिलाड़ी आन्या बिष्ट और सूर्याक्ष रावत ने व्यक्तिगत और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किये। इसके अलावा ध्रुव नेगी, अनुष्का जुयाल और अक्षिता मनराल ने टीम इंवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि से स्कूल में हर्ष की लहर है।
बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बुधवार को स्कूल परिसर में पांचों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पांचों खिलाड़ियों ने स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके इस प्रदर्शन से स्कूल के अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
गौरतलब है कि स्कूल के 20 खिलाड़ी नेशनल गेम्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। स्कूल के बैडमिंटन कोच ओम सिमल्टी ने बताया कि बैडमिंटन में 11 वीं कक्षा की छात्रा आन्या बिष्ट ने टीम इंवेंट और व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। सूर्याक्ष रावत ने भी व्यक्तिगत और टीम इंवेंट में प्रदेश के लिए दो सिल्वर मेडल हासिल किये। इसके अलावा अक्षिता मनराल, ध्रुव नेगी और अनुष्का जुयाल ने टीम इंवेंट में प्रदेश के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया। इन खिलाड़ियों का स्कूल परिसर में ढोल-दमाऊ के साथ स्वागत किया गया और स्कूल में सम्मान किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, मेडल विजेता खिलाड़ियों के परिजन, खेल एकादिमों के कोच, शिक्षक और स्टाफ मौजूद थे।