Uncategorized

उत्तराखंड के 25 साल: सिल्क्यारा टनल का काम अंतिम चरण में, यमुनोत्री-गंगोत्री की राह होगी आसान; सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां

उत्तरकाशी: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित ‘देवभूमि रजत उत्सव’ का समापन हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य और सड़कों से जुड़े कई अहम अपडेट साझा किए। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी की बहुप्रतीक्षित सिल्क्यारा टनल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसके पूरा होते ही गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच की दूरी कम होगी और स्थानीय लोगों व पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था, रोजगार और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा।

जनता के लिए क्या है खास:

  • स्वास्थ्य सेवाएं: उत्तरकाशी में 23 करोड़ की लागत से 50 बेड का ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ बन रहा है। वहीं, पुरोला में 46 करोड़ रुपये से उपजिला अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।

  • आपदा प्रबंधन: पहाड़ों में आपदा के जोखिम को देखते हुए ऊंचाई पर स्थित झीलों की निगरानी के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम (निगरानी तंत्र) लगाए जा रहे हैं, ताकि नुकसान को कम किया जा सके।

  • रोजगार और पलायन: मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में ‘रिवर्स पलायन’ (वापस लौटने वालों की संख्या) में 44% की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक 26,500 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।

सांस्कृतिक विरासत और कड़े कानून:

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ‘उत्तराखंड के गांधी’ स्व. इंद्रमणि बडोनी को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC), धर्मांतरण और लैंड जिहाद जैसे सख्त कानून लागू किए गए हैं और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने की बात कही ताकि साल भर पर्यटन चलता रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: उत्सव के अंतिम दिन लोक गायिका संगीता ढौंडियाल और पांडावाज बैंड की प्रस्तुतियों ने स्थानीय संस्कृति की झलक पेश की। साथ ही एक डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें राज्य के विकास कार्यों को दिखाया गया।

ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने शीतकालीन यात्रा के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान, डीएम प्रशांत आर्य, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!