क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चल रहा धरना 31वे दिन भी रहा जारी
गौचर, 16 सितम्बर। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर क्षेत्र वासियों का धरना 31 वें दिन भी जारी रहा।
गौचर के रामलीला मंच में 17 अगस्त से क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगों के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस के बैनर तले शुरू किया गया धरना सोमवार को 31 वें दिन में प्रवेश कर गया है। शासन प्रशासन द्वारा अभी तक आंदोलन का संज्ञान न लिए जाने से आंदोलनकारियों में रोष बना हुआ है। जो आगे चलकर शासन प्रशासन को परेशानी का सबब बन सकता है।
सोमवार को संदीप नेगी, विजय राज, पंकज नेगी, जीतसिंह बिष्ट,एस एल टम्टा, उमराव सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी,भगत सिंह कंडारी अर्जुन नेगी, विनोद कुमार,एम एल राज, उपासना बिष्ट , अनीता चौहान, रणजीत सिंह रावत, दिनेश बर्तवाल आदि लोग धरने पर बैठे रहे।