डायट गौचर में कौशलम् प्रशिक्षण सम्पन्न, 167 विद्यालयों के शिक्षकों ने लिया भाग

गौचर, 7 नवंबर ( गुसाईं) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) गौचर में आयोजित तीन दिवसीय कौशलम् प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया। इस प्रशिक्षण में जनपद के कक्षा 9 के 167 विद्यालयों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण चार चरणों में आयोजित किया गया था। इससे पूर्व कक्षा 10, 11 और 12 के शिक्षकों को भी कौशलम् पाठ्यचर्या का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
कौशलम् के जिला समन्वयक सुबोध कुमार डिमरी ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2022 से प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशल एवं उद्यमशील मानसिकता (Entrepreneurial Mindset) का विकास करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों की चार वर्षीय सीखने की यात्रा है, जिसके माध्यम से वे भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को तैयार करेंगे।
कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि कौशलम्, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार किया गया एक नवाचारपूर्ण कार्यक्रम है, जो छात्रों को समग्र, आनंददायक और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत विद्यालयों के पारंपरिक पाठ्यक्रम को थोड़ा कम किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कौशल आधारित शिक्षा दी जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि कौशलम् कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को सशक्त करेगा, बल्कि उनके भविष्य निर्माण की दिशा में ठोस कदम साबित होगा।
इससे पूर्व जनपद के कक्षा 10 के 163, कक्षा 11 के 104 और कक्षा 12 के 103 विद्यालयों के शिक्षक भी इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हो चुके हैं।
सह-समन्वयक कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को समग्र, समावेशी, आनंददायक और आकर्षक बनाना है। इसलिए कौशल शिक्षा (Skill Education) को अब पाठ्यचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान कुलदीप सिंह खत्री, भगवती रावत, लखपत सिंह रावत, आलोक शाह और उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के जिला समन्वयक तेजेंद्र रावत संदर्भदाता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सुबोध कुमार डिमरी ने किया।
