Front Pageआपदा/दुर्घटना

पिंडर घाटी में आसमानी कहर जारी, चेपडों-थराली के बाद अब मौपाटा पर कयामत, दो लापता – दो घायल

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 29 अगस्त। बीती रात एक बार फिर से पिंडर घाटी में भारी बारिश एवं बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के कारण विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोपाटा में आयें पानी के जलजले में पति-पत्नी लापता हो गए हैं, जबकि गौशाला में बंधी भैस,गाय,बैल सहित कई बकरियों के दबने की सूचना मिल रही हैं।

 


22 अगस्त को विकास खंड थराली के अंतर्गत थराली चेपड़ो, सबगड़ा सहित कई अन्य गांवों में भारी नुकसान हुआ था। सबगड़ा में जहां एक 20 वर्षीय युवती की मकान में दबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। वही चेपड़ो गांव से एक बुजुर्ग लापता हैं।जिन का अब तक पता नही चल पाया है। थराली आपदा को एक सप्ताह भी नही बीता था कि विकास खंड देवाल के मोपाटा में बादल फट गया और उसके बाद आएं सैलाब में पति-पत्नी लापता हो गए हैं।

थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि रात के करीब 10 बजें बादल फटने की से 60 वर्षीय तारा सिंह खाती पुत्र भवान सिंह एवं 55 वर्षीय कमला देवी पत्नी तारा सिंह जल सैलाब में लापता हो गए हैं। इसके अलावा विक्रम सिंह खाती एवं उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। इसके अलावा गौशाला में बंधी तारा सिंह एवं विक्रम सिंह के करीब 20 छोटे-बड़े मवेशियों के बहने की सूचना हैं। राजस्व पुलिस,डीडीआरएफ को मोटापा के लिए भेज दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!