भूमि से निकल रहा धुआं बना कौतूहल का विषय !
*वास्तविकता पता चलने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस*
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/नारायणबगड़। विकास खंड नारायणबगड़ के अंतर्गत सिलोड़ी गांव के पास पिछले चार दिनों से जमीन के अंदर से रहस्यमयी तरीके से लगातार धूंवा निकल रहा है।जोकि क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना हुआ हैं। निकल रहें धूंवे के कारण आसपास के गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। ग्रामीण धूंवा निकलने की भूगर्भीय जांच की मांग भी करने लगे थे।किंतु आज जब लोग को धूंवा निकलने का वास्तविक कारण पता चला तो लोगों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत नारायणबगड़ -परखाल -सिलोड़ी मार्ग पर सिलोड़ी गांव के पास जमीन के अंदर से लगातार धूंवा निकल रहा है।जोकि एक ओर क्षेत्र के लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ हैं।वही धीरे-धीरे सिलोड़ी एवं आसपास के गांव के ग्रामीण में निकल रहें धूंवे के कारण दहशियत छाने लगी। सूचना मिलने पर बुधवार को नारायणबगड़ के क्षेत्र प्रमुख यशपाल सिंह नेगी जनप्रतिनिधियों के साथ ही अन्य लोगों के साथ उस स्थान पर पहुंचे तो गहराई से पता करने पर मालूम हुआ कि जमीन के नीचे एक पेड़ सड़क के मलुवे में दबा हुआ था। गत दिनों जंगल में आग लगने के कारण उस पेड़ ने आग पकड़ ली और उसके जलने के कारण जमीन से लगातार धूंवा निकल रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन के अंदर चीड़ का पेड़ जल रहा था क्यूंकि वातावरण में लीसे की महक फैल रही थी। जमीन के अंदर पेड़ जलने के कारण धूंवा निकलने की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने राहत की सांस ली।