Front Pageखेल/मनोरंजन

औली विंटर कार्रनिवाल से दो दिन पहले बर्फ की फुहारों ने हौसले बुलंद कर दिये आयोजकों के

प्रकाश कपरुवाण-
औली-हिमालय, 22मार्च। विश्वस्तरीय हिमक्रीड़ा केन्द्र औली जो इस बार बर्फ के समय ही उपेक्षित रही, अब “औली विंटर कार्रनिवल” 2025 के आयोजन ने नई उम्मीद जगा दी है। जब औली मे विंटर स्पोर्ट्स की कुछ न कुछ गतिविधि करने की ठानी तो मौसम भी मेहरबान हुआ और विंटर कार्रनिवल की तिथि से दो दिन पूर्व बर्फ के हल्के फुवारों ने आयोजन समिति के हौसले बुलंद कर दिए।

शनिवार को औली के बेहद खुशनुमा मौसम मे भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय औली विंटर कार्रनिवल का शानदार आगाज हुआ।

परसारी गाँव के सांस्कृतिक दल द्वारा पौणा निर्रत्य के उपरांत उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति पर्वतरोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के आईजी ए एस रावत की उपस्थिति मे प्रतिभागियों ने फिट रहने व समाज को फिट रखने की शपथ ली।

परेड कमाण्डर उप सेनानी नानक चंद के नेतृत्व मे प्रतिभागी टीमों ने मार्च पास्ट किया, उच्च हिमालयी क्षेत्र औली से फिट इंडिया का सन्देश जन जन तक पहुँचाने के लिए योग शिक्षक प्रदीप भट्ट योगाभ्यास कराया, औली विंटर कार्रनिवल के पहले दिन मैराथन, हौर्स राईडिंग, स्कीइंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए। विभिन्न स्पर्धाओं मे अब्बल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अथिति द्वारा मैडल व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय औली विंटर कार्रनिवल मे भाग लेने के लिए सेना, आईटीबीपी, जीएमवीएन एवं विंटर गेम्स एसोसिएशन सहित अन्य टीमों के प्रतिभागी तो पहुंचे ही वीकेंड के चलते भी बड़ी संख्या मे पर्यटक औली पहुंचे हैं।

जिला रेडक्रास सीसाइटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश डोभाल, पालिका सभासद सौरभ राणा व पूर्व सभासद समीर डिमरी के सयुंक्त संचालन मे हुए उद्घाटन समारोह को मुख्य अथिति आईजी ए एस रावत, विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हर्षमणि ब्यास, नगर पालिका ज्योतिर्मठ की अध्यक्ष देवेश्वरी साह सहित अन्य ने सम्बोधित किया।

विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली इस बार नेशनल स्तर के किसी आयोजन से ना चूके इसके लिए विभिन्न स्तरों पर सफलतम प्रयास करने वाले नेशनल स्की कोच अजय भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब औली मे पर्याप्त बर्फ थी तब नेशनल गेम्स की तिथियां नहीं मिल सकी और जब नेशनल गेम्स की तिथि मिली तो तब पर्याप्त बर्फ नहीं थी।

विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श कर औली मे कुछ न कुछ राष्ट्रीय स्तर के महत्व के इवेंट करने का निश्चय किया, भारतीय खेल प्राधिकरण ने फिट इंडिया के तहत न केवल स्कीइंग बल्कि मैराथन, हौर्स राईडिंग, योगा सहित अन्य प्रतिस्पर्धाओं की अनुमति दी और सेना, आईटीबीपी जीएमवीएन तथा सम्पूर्ण ज्योतिर्मठ की जनता के सहयोग से “औली विंटर कार्रनिवल”2025 का आगाज हुआ है।

इस अवसर पर सेना की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन के कमाडिंग ऑफीसर कर्नल शांतुनू बाउरी, असम राइफल्स के कामाडिंग ऑफिसर कर्नल तिवारी, डीएफओ बीवी मर्तोलिया, पूर्व पालिकध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा नेता लक्ष्मण फरकिया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरेन्द्र राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम फर्शवाण, ब्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी, नेशनल स्की कोच एल एस मेहता, जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी, विजयन्त रावत, विजय रतूड़ी, विजय सती, अभिषेक पंवार व विकेश डिमरी सहित नगर पालिका ज्योतिर्मठ के सभी वार्डों के सभासदगण व बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!