क्षेत्रीय समाचार

थानेदार की हिदायत, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली, 27 अगस्त। बिना सत्यापन के बहारी क्षेत्रों के किराएदारों को अपने घरों में रखने वाले मकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बिना आईडी प्रूफ फड़, ठेवी एवं फेरी लगाने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

थराली थाने में नवनियुक्त थानाध्यक्ष दिनेश पंत ने थाने में व्यापारियों, भवन स्वामियों के साथ शनिवार को एक बैठक आयोजित की जिस में उन्होंने कहा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए व्यापारियों, भवन स्वामियों, वाहन स्वामियों, चालकों के विशेष सहयोग की आवश्यकता बनी रहती हैं। अपराधों को रोकने के लिए बहारी क्षेत्रों के लोगों का सत्यापन बेहद जरूरी हैं। इसके तहत एसओ ने स्थानीय लोगों से सहयोग कर सत्यापन करवाने की अपील की।

उन्होंने तेजी से बढ़ रहें साईबर क्राईम के प्रति सचेत करते हुए, क्राईम घटने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की।इस मौके पर व्यापारियों ने भी अपने सुझाव दिए।

बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, प्रमोद सिंह,हीरा सिंह चिनवान, देवेंद्र फर्स्वाण, प्रमोद परिहार, वीरेंद्र फर्स्वाण,कलम भंडारी,कमालू दिन, गजपाल गड़िया, राजेन्द्र गुसाईं आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!