क्षेत्रीय समाचार

देवभूमि रजत उत्सव से जोड़ी जा रही नई पीढ़ी, सोशल मीडिया नियमावली जल्द लागू होगी : डीजी सूचना


उत्तरकाशी, 23 दिसंबर (सूचना)। अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी ने सोमवार देर शाम जीएमवीएन में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर देवभूमि रजत उत्सव की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने पत्रकार हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जानकारी दी और आश्वस्त किया कि सरकार मीडिया के साथ समन्वय को और मजबूत करेगी।
डीजी सूचना ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य की सभ्यता, संस्कृति, उत्तराखंड राज्य आंदोलन का इतिहास और उसमें शहीद हुए आंदोलनकारियों के बलिदान से नई पीढ़ी को अवगत कराना है। इसी क्रम में स्कूलों के बच्चों और छात्राओं को रजत उत्सव से जोड़ा गया है। निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें राज्य आंदोलन की पृष्ठभूमि, उसके महत्व और संघर्ष की कहानी से परिचित कराया जा रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार की जनोपयोगी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि रजत उत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय बोली-भाषाओं, लोकगीतों और लोकनृत्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया जा सके।
महानिदेशक सूचना ने बताया कि सोशल मीडिया नियमावली को शीघ्र ही उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। यह नियमावली पहले से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लागू है तथा उत्तराखंड में इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नियमावली के लागू होने से सोशल मीडिया पर कार्यरत पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे और उनके अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित होगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पत्रकारों के हित में प्रेस मान्यता अब तहसील स्तर पर दिए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नियमावली तैयार की जा रही है, जो अंतिम चरण में है। इससे दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को भी मान्यता का लाभ मिल सकेगा।
डीजी सूचना ने कहा कि सरकार की मंशा है कि पत्रकारों को सुविधाएं, सुरक्षा और सम्मान मिले, ताकि वे बिना किसी दबाव के निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता कर सकें। शीतकालीन यात्रा और देवभूमि रजत उत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से राज्य की विकास यात्रा, संस्कृति और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिन पर महानिदेशक सूचना ने सकारात्मक आश्वासन दिया और सरकार व मीडिया के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी कर्मवीर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!