थराली के सोल डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क के खुलने के आसार ; तकलीफों का बोझ उतरने की उम्मीद बढ़ी

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 4 नवंबर। इस विकास खंड के अंतर्गत सोल डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क के पौने चार महीनों बाद यातायात के लिए खुलने के आसार बन गये हैं।

दरअसल बरसात के दौरान जुलाई में डउंग्रई- रतगांव मोटर सड़क कई स्थानों पर भूस्खलन एवं भू-धंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था।इस सड़क को खोलने के लिए पहले बूंगा गांव एवं अब बुरसोल गांव के ग्रामीणों के द्वारा गांवों के नीचे भूस्खलन से आवादी क्षेत्रों को नुकसान की आशंका के चलते नही खोलने दें रहें हैं।
इस संबंध में बुरसोल, रतगांव के ग्रामीणों के बीच लोनिवि थराली एवं तहसील प्रशासन थराली की मौजूदगी में डाडरबगड़ में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें एक समझौता पत्र तैयार किया गया। समझौते के अनुसार बुरसोल गांव के नीचे सड़क को उसके पुराने एलाइमेंट के तहत ही खोलें जाने की बुरसोल गांव के ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए कहा कि पुराने एलाइमेंट से हट कर अगर बुरसोल के ग्रामीणों की जमीन काट कर सड़क को खोलने का प्रयास किया जाएगा तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़क खोलने का कार्य बाधित करना पड़ेगा।
इस के साथ ही ग्रामीणों ने गांव के नीचे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की मांग की। बैठक में मौजूद लोनिवि थराली के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि बुरसोल गांव के नीचे आने वाले समय में सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा।
बैठक में मौजूद राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला ने कहा कि तहसील प्रशासन पूरी तरह से क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सुरक्षात्मक कार्य करने एवं सड़क खोलने में पूरा सहयोग करेगा।इस मौके पर बुरसोल के ग्राम प्रधान सुंदर लाल, रतगांव के प्रधान महिपाल सिंह फर्स्वाण,गेरूड के प्रधान डॉ.जगमोहन सिंह रावत, बुरसोल के क्षेपंस दलीप गुसाईं, बुरसोल के सरपंच भुपाल सिंह फर्स्वाण,सोल विकास समिति के उपाध्यक्ष कलम सिंह, बुरसोल के कलम सिंह,मदन सिंह, बिष्ट,भवान बिष्ट,अमर सिंह फर्स्वाण, जसपाल सिंह झिंकवाण, रतगांव के उपप्रधान दयाल सिंह नेगी, बलवंत सिंह पुजारी,राम सिंह पुजारी,बाक सिंह बिष्ट, उमराव सिंह, भुपेंद्र राम रतगांव के युमद अध्यक्ष बाल किशोर आदि मौजूद थे।
