धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

दून पुस्तकालय में कलाक़ारों ने बरसाये फ़ाग गीतों के रंग

देहरादून, 11 मार्च। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से आज सांय ‘फ़ाग के गीत-रंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान के ओपन एयर थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुमाउनी, गढ़वाली, ब्रज व अवध अंचल में प्रचलित शास्त्रीय और लोक आधारित होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गयी. आकाशवाणी के टॉप ग्रेड सितार वादक पं. रॉबिन कर्माकर के नेतृत्व में महिला गायकों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी.

होली गीतों के गायन में सुप्रसिद्ध लोक गायिका रेखा उनियाल धस्माना,पुष्पा रावत, आशा रावत, अंजू भट्ट, शिवानी कर्माकर, नीलम बिष्ट, लीला बिष्ट, मीनू नेगी, सरिता मेंदोलिया, सरिता कुलाश्री, विजया शर्मा और सुनीता बहुगुणा ने एक से बढ़कर एक सामूहिक होली गीतों की प्रस्तुति दी.

होली गीतों में ‘खेला होरी खाला होरी’, ‘घोला रंग प्रेमी रंग’, ‘ऐगे होली को त्यौहार’, ‘मन मोहन नन्द किशोर’, ‘सिर धरे मुकुट खेले होरी, ‘मेरो रंगीलो देवर घर ऐगे छौ’, ‘रंग खेलो रंग खेलो’ ‘जय बोलो गिरिजा नंदन की’,’डालयु ब्यूटीयू माँ’, ‘हर फूलों से मथुरा छायी रही’, ‘रंग बरसे मैया’,’मेरा बाजु रंगा’,’ झनकारो झनकारो’, ‘होलिया में उड़े रे ग़ुलाल’, ‘ खोलो किवाड़ चलो मठ भीतर’ और ‘अहा खोल दें माता खोल भवानी’ की मनभावन प्रस्तुति दी गयी.

वादन में हारमोनियम पर पंडित रॉबिन कर्मकार, तबले पर सैकत मंडल, ढोलक पर मदन लाल चड्ढा तथा बांसुरी पर दिनेश प्रसाद ने शानदार संगत की. इस कार्यक्रम का संचालन शांति बिंजोला और रक्षा बौड़ाई ने किया.

कार्यक्रम से पूर्व दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के गवंर्निंग बॉडी के सदस्य और पूर्व मुख्य सचिव श्री इंदु कुमार पांडे ने सभी कलाक़ारों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. प्रोफे. जोशी ने कहा कि होली पर्व जहां प्रकृति और रंगों के उल्लास का पर्व है, वहीं यह पर्व सामाजिक सद्भाव, प्रेम और सामूहिकता का भी प्रतीक रहा है.

कार्यक्रम के दौरान दून पुस्तकालय के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, निकोलस होफलैंड, डॉ. योगेश धस्माना, सुन्दर सिंह बिष्ट,बिजू नेगी, राकेश भट्ट, हिमांशु आहूजा,, दक्ष तिवारी, हरह सनवाल देवेंद्र कांडपाल सहित शहर के अनेक प्रबुद्ध लोग, रंगकर्मी, लेखक, युवा पाठक व बच्चे उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!