विशेष क्रियान्वयन अधिकारी ने पोखरी ब्लॉक के विकास कार्यों की समीक्षा की
पोखरी, 6 अक्टूबर (राणा)। प्रदेश के विशेष क्रियान्वयन अधिकारी धर्मेंद्र पयाल ने ब्लाक सभागार में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग,जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग सहित तमाम विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर उनके विभागीय कार्यो की समीक्षा की।
इस दौरान विशेष कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र पयाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश, संकल्प भयमुक्त समाज, प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। आमजन की समस्यायों का त्वरित निस्तारण करें जिससे उन्हें समस्याओं से जूझना न पड़े ।
बैठक के बाद धर्मेंद्र पयाल ने ग्राम पंचायत भिकोना, ग्राम पंचायत शरणा चांई, ग्राम पंचायत पोगठा , ग्राम पंचायत ताली कंसारी में सी सी मार्ग, पंचायत भवन और निर्माणधीन पंचायत भवनों का निरीक्षण कर कार्यों पर सन्तुष्टि जताते हुए अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और ग्राम पंचायत भिकोना में सी सी मार्ग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, ग्राम प्रधान भिकोना धीरेंद्र राणा, अंशु देवी, रवीन्द्र सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी , कर्मचारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
