सिद्धपीठ देवराड़ा में नंदा भगवती की विशेष पूजा शुरू

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 15 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर नंदा सिद्वपीठ देवराड़ा में राजराजेश्वरी नंदा भगवती की विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई हैं।
इस अवसर पर देवी भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।इस मौके पर बधाणी,काली मंदिर कुलसारी, तुगेश्वर, नंदकेसरी आदि देवी मंदिरों में भी देवी भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
नवरात्र के पावन पर्व पर देवराड़ा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के तहत पहले दिन मंदिर में हरियाली डाली गई।इस दौरान काफी संख्या में पिंडर क्षेत्र के देवी भक्त मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर कुरूड मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़,योगेश्वर प्रसाद गौड़, किशोर गौड़,धनिराम गौड़, रमेश गौड़, धनिराम गौड़, कन्हैया प्रसाद गौड़, मनोहर गौड़, देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल आदि ने मंदिर में पूजा-अर्चना करवाईं।
