शारदीय नवरात्र के पर्व पर सिद्वपीठ देवराड़ा में कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना की गई।
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 22 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के तहत नंदा देवी का मामाकोट माने जाने वाले सिद्वपीठ देवराड़ा में गत रात्रि कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में नंदादेवी के भक्त मौजूद रहे। इसके अलावा भगवती के प्रसिद्ध मंदिर बधाणगढ़ी में भी गढ़वाल की पिंडर घाटी के साथ ही कुमाऊं के कत्यूर घाटी के नंदा भक्तों के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है।
नवरात्र के पावन पर्व पर नंदा सिद्वपीठ देवराड़ा में शनिवार की देर रात से कालरात्रि की पूजा अर्चना शुरू की गई जोकि मध्य रात्रि तक जारी रही।इस दौरान नंदा भक्तों ने देवी के काली स्वरूप की उपासना की। इसके साथ ही भक्तों ने देवी से मनौतियां मांगी। इस दौरान कुरूड मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, एवं देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल ने देवी भक्तों का सिद्वपीठ में स्वागत किया जबकि नंदा के मुख्य पूजारीयों में सुमार योगेश्वर प्रसाद गौड़, किशोर गौड़,धनिराम गौड़, रमेश गौड़, धनिराम गौड़, कन्हैया प्रसाद गौड़, मनोहर गौड़,आदि के द्वारा पूजा-अर्चना करवाईं गई । जबकि इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन दानू, बागेश्वर जिले के अंतिम गांव कुंवारी के पूर्व प्रधान किशन सिंह दानू, थराली के मोहन प्रसाद देवराड़ी, देवराड़ा महिला मंगल दल की गौरा देवी,मालदत्त मिश्रा, शौर्य प्रताप सिंह रावत, थराली व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, लोल्टी तु़ंगेश्वर के अध्यक्ष धनराज रावत,अब्बल सिंह गुसाईं,केदार पंत, संजय हटवाल आदि ने कालरात्रि की विशेष पूजा में भाग लेते हुए प्रज्वलित दृव्य ज्योति के दर्शन किए , नवरात्र के पावन पर्व पर प्रसिद्ध भगवती मंदिर बधाणगढ़ी में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ हैं।
