प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बदरीनाथ–केदारनाथ में विशेष पूजन, स्वच्छता अभियान और सेवा पखवाड़ा शुरू

बदरीनाथ/केदारनाथ, 17 सितंबर (कपरूवाण)।बदरीनाथ, केदारनाथ सहित बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधीन सभी मंदिरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर विशेष पूजा और हवन संपन्न हुए। मंदिर परिसरों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
इससे एक दिन पहले, 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर भी प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई थी। उस अवसर पर मंदिर परिसरों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम शुरू हुई थी, हालांकि कोई औपचारिक आयोजन नहीं हुआ।
बीकेटीसी अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री धामी के निर्देश और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इसके अंतर्गत आपदा राहत, विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर, दिव्यांगजनों की सहायता सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
द्विवेदी ने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती भी है और इसी अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मंदिरों में विशेष पूजा और हवन के साथ मनाया गया। सेवा पखवाड़े के तहत धामों में ‘प्लास्टिक हटाओ अभियान’ और स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
