चमेठी–पोखरी: मां चंडिका देवी मंदिर में की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

पोखरी, 10 जनवरी (राणा)। बारहजूला (बारुली) पट्टी सहित चौरासी गांवों की आराध्य देवी मां चंडिका देवी के चमेठी स्थित मंदिर में नव निर्मित फर्श की तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान के साथ संपन्न हो गई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मां चंडिका देवी तीन दिवसीय अनुष्ठान के उपरांत अपने मायके गांव सिनांऊ से पूजा-अर्चना के बाद पुनः मंदिर में विधिवत रूप से विराजमान हुईं।
शुक्रवार को पूजा-अर्चना, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ धार्मिक कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने मां चंडिका देवी के दर्शन किए और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मां चंडिका देवी की देवरा यात्रा के आयोजन में उनकी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान मंदिर समिति के सानिध्य में ब्रह्मगुरु दीपक कुंवर तथा विद्वान आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी एवं खली पंडितों द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया। अनुष्ठान के समापन पर चंडिका पंत पुजारी गांव एवं मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, महिधर पंत, दीपक चौधरी, दीपक पंत, सतेंद्र बुटोला, परशुराम पंत, राजेंद्र पंत, लक्ष्मी प्रसाद पंत, संतोष चौधरी, भरत सिंह चौधरी सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
