खेल/मनोरंजन

गौचर में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन

 

विजेता खिलाड़ी जिलास्तरीय खेलों के लिए चयनित

गौचर, 18 दिसंबर (गुसाईं)। गौचर के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन हो गया। प्रतियोगिता में गैरसैंण और कर्णप्रयाग विकासखंड के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में आपस में जोर आजमाइश की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए किया गया।

खेल महोत्सव को दो वर्गों में आयोजित किया गया, जिसमें अंडर-16 वर्ष बालक-बालिकाओं के साथ ही ओपन श्रेणी की प्रतियोगिताएं भी शामिल रहीं। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, पिट्ठू, टेबल टेनिस तथा एथलेटिक्स में 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

खेल महोत्सव का समापन कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक जयकृत बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र नेगी, गायत्री नेगी सहित कई जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!