पोखरी के जौरासी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल स्पोर्ट्स क्लब भणज ने जीता
पोखरी, 8 फरबरी ( राणा)। विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत जौरासी भेरियायुवक मंगल दल द्बारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच स्पोर्टस क्लब भणज ने गुरूदेव क्लब जौरासी को 53 रन से हराकर जीत लिया। गुरुदेव क्लब औरासी की टीम रनर अप रही ।
शनिवार को दोनों टीम के बीच जौरासी भेरिया चौटाधार खेल मैदान में फाइनल मैच खेला गया । स्पोर्टस क्लब भणज ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 174 रन बनाये। जबाव में गुरुदेव क्लब जौरासी की टीम 121 रन पर सिमट गयी । कमेटी द्बारा विजेता टीम स्पोर्टस क्लब भणज की टीम को ट्राफी और 25001 रुपये की नगद राशि दी गयी तथा उप विजेता टीम गुरुदेव क्लब जौरासी की टीम को ट्राफी और 13001 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई ।

इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि नव युवक मंगल दल जौरासी भेरिया की यह सराहनीय पहल है इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचल में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें अपने हुनर दिखाने के लिए मंच की जरुरत पड़ती है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों ने बेहतरीन अनुशासन के साथ वेहतरीन प्रर्दशन किया है ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से शारीरिक और मानसिक विकास होता है । प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन कर सभी का मनोरंजन किया है । जीत का खिताब तो उसी टीम को मिला है जिसने पूरी प्रतियोगिता में वेहतरीन प्रर्दशन किया है । हार जीत से निराश नहीं होना चाहिए पूरे उत्साह के साथ खेल को खेलना चाहिए। हार जीत खेल का एक हिस्सा है ।
वहीं प्रतियोगिता के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर युवक मंगल दल अध्यक्ष रिंकू जयसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी क्षेत्रीय जनता, जन प्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों का भरपूर सहयोग रहा है । साथ ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन अनुशासन का परिचय देकर अपने बेहतरीन खेल प्रर्दशन से लोगों का मन जीता है ।
इस अवसर पर आशीष चौहान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया । एम्पायर की भूमिका संजय जायसवाल और रणजीत जयसवाल ने निभाई ।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, दिनेश रडवाल, रिंकू जयसवाल, संजय जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, कांग्रेस युवा मोर्चे के बद्रीनाथ विधानसभा के अध्यक्ष मयंक नेगी, जगदीश नेगी, गजपाल जयसवाल, विनोद कुमार, जसपाल जयसवाल, सुबोध जयसवाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल, बीरेंद्र जयसवाल, कैप्टेन रमेश वर्तवाल, सुबेदार सुरेन्द्र सैलानी, निवर्तमान प्रधान विनोद कुमार, निवर्तमान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद थे ।