क्षेत्रीय समाचार

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुयी पॉलिटेक्निक कॉलेज गौचर की खेलकूद प्रतियोगिताएं

 

गौचर, 26 अक्टूबर (गुसाईं) । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति के साथ राजकीय पालीटेक्निक गौचर की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आई टी बी पी के डिप्टी कमांडेंट मनोज शाह ने किया।

गौचर मैदान में आयोजित पालीटेक्निक की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आई टी वी पी के डिप्टी कमांडेंट मनोज शाह ने दीप प्रज्वलित व मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया।

इसके पश्चात गत वर्ष की चैम्पियन अंजली रावत व प्रियांशु रावत ने मशाल दौड़ लगाकर खेल भावना के साथ ही जीत का संदेश दिया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मनोज शाह ने कहा कि खेलों को अगर ईमानदारी व लगन से खेला जाय तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है। प्रधानाचार्य राज कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व संस्थान की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।इस अवसर पर आयोजित छात्र वर्ग की टेबिल टेनिस में करन ,अमन व प्रियांशु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में दीक्षा अंजली व कविता ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्र वर्ग वैटमिंटन के डबल ईशू कुमार व अमन बड़थ्वाल, प्रियांशु बिष्ट व सूरज शाह तथा अनुराग व नीरज शाह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में भूमिका व निकिता ने प्रथम, किर्ति व संगीता ने द्वितीय तथा खुशी व अनामिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। गोला-फेंक के छात्र वर्ग में प्रियांशु, अभिषेक व प्रीतम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में मीनाक्षी , रिया तथा बबीता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शीतल वैरवाण के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में बाइका के प्रभारी प्रधानाचार्य भगवती रावत, क्रीड़ा प्रभारी मांगेराम,अनुज कुमार ,एन सी सी अधिकारी अमित कुमार, लक्ष्मण सिंह रावत, द्वारिका प्रसाद, जितेन्द्र पंवार, जनार्दन कुमार, हरेंद्र पुंडीर ,आर सी मैखुरी,प्रवीण सिंह,किरन खाली, ज्योत्स्ना रावत,पूनम असवाल, मोनिका नेगी,बवीता भंडारी, गंगा सिंह,रितिका गोस्वामी, अरविंद रावत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!