क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

पॉलिटेक्निक कालेज पोखरी की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ

पोखरी, 26 अक्टूबर। नरेन्द्र सिंह भण्डारी राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी की दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताएं मिनी स्टेडियम विनायक धार पोखरी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्च पास्ट के साथ प्रारंभ हो गयी हैं।

खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्रभारी प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह ने  विशिष्ट अतिथि अनूप सिंह रावत, खेल प्रशिक्षक, रा0इं0का0 नागनाथ पोखरी एव विक्रम सिंह भंडारी, प्रधानाध्यापक, रा0उ0प्रा0वि0 पोखरी की उपस्थिति दीप प्रज्वलित कर किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और प्रभारी प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए ,खेलों में ईमानदारी और लगन से प्रतिभाग करे निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी ।खेलो में अनुशासन और लगन का होना बहुत जरूरी है । इससे पहले छात्र छात्राओं द्बारा सरस्वती वन्दना और लोक गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतिया दी गई ।

पहले दिन आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग के 100मी0 दौड़ में ऋषभ असवाल मैकेनिकल तृतीय वर्ष ने प्रथम, शुभम रौतीयाल इलेक्ट्रिक्ल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान; 200मी0 दौड़ में सुमित कंडारी मैकेनिकल तृतीय वर्ष ने प्रथम, शुभम रौतीयाल इलेक्ट्रिक्ल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान; 800मी दौड़ में सुमित कंडारी मैकेनिकल तृतीय वर्ष ने प्रथम, साहिल सिंह मैकेनिकल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान जबकि बालिका वर्ग के 100मी0 दौड़ में तनु सिविल प्रथम वर्ष ने प्रथम, रिया सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान; 200मी0 दौड़ में तनु सिविल प्रथम वर्ष ने प्रथम, रिया सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

साथ ही बालक वर्ग के गोला फेंक में अविजीत मैकेनिकल द्वितीय वर्ष ने प्रथम, दिव्यांशु राणा इलेक्ट्रिक्ल द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान,  भाला फेंक में दीपक सिविल द्वितीय वर्ष ने प्रथम, अविजीत मैकेनिकल द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान; लम्बी कूद में ऋषभ असवाल मैकेनिकल अंतिम वर्ष ने प्रथम, अमन भट्ट इलेक्ट्रिक्ल प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग के गोला फेंक में रिया सिविल तृतीय वर्ष ने प्रथम, अंशिका सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान; भाला फेंक में रिया सिविल तृतीय वर्ष ने प्रथम, दीपिका मैके द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और लम्बी कूद में तनु सिविल प्रथम वर्ष ने प्रथम, रिया सिविल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक अनूप रावत, बिक्रम सिंह भण्डारी, नवीन चंद्र, अंकित असवाल, विष्णु कुमार, खेल प्रभारी प्रदीप सिंह कठैत, अमित कुमार, अंजना चौहान, खुशवेन्द्र सिंह, श्री दीपेंद्र तोपाल, श्री कपिल आर्य, रमेश लाल, विकास कुमार, गोविंद गुप्ता, सतीश मेंदोली, दीपचंद शर्मा, रोहित किशोर, श्रुति तिवारी, रंजन थपलियाल, श्री गजपाल सिंह, रविंद्र सिंह, आशीष सिंह, सुंदर कुमार सहित तमाम राजकीय पालीटेक्निक कालेज के अध्यापक , कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!