Uncategorizedखेल/मनोरंजन

नरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पोखरी की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़

पोखरी, 13 नवंबर (राणा)। मिनी स्टेडियम विनायकधार पोखरी में मंगलवार को श्री नरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने रिबन काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग तकनीकी शिक्षा का है और इसी तकनीकी कौशल के बल पर अमेरिका, जापान, फ्रांस, ब्राजील और ब्रिटेन जैसे देश विश्व में विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रणी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उन्नत तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं, क्योंकि खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

श्री भंडारी ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों का पहला कर्तव्य अपने गुरुजनों का सम्मान करना और अपने माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जी.एल. शाह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र आज देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में इंजीनियर बनकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता संतोष चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय व्यक्ति को पूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिससे उद्घाटन समारोह उत्साह और रंगारंग माहौल में बदल गया।

 

पहले दिन के खेल परिणाम

100 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – अक्षय, द्वितीय – अमन प्रसाद, तृतीय – शौरभ कुमार
100 मीटर (बालिका वर्ग): प्रथम – तनु, द्वितीय – मनीषा, तृतीय – मानशी
200 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – अक्षत, द्वितीय – कैलाश, तृतीय – सचिन
400 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – आदित्य, द्वितीय – सुमित, तृतीय – आलोक
800 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – साहिल सिंह, द्वितीय – सुमित जगवान, तृतीय – सुमित सिंह

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कनोजिया, सुदर्शन सिंह, नवीन चंद्र, अंकित असवाल, विष्णु कुमार, प्रदीप कठैत, प्रदीप सिंह, अंजन चौहान, अटल उत्कृष्ट विद्यालय नागनाथ के प्रधानाचार्य जी.एल. सैलानी, जूनियर हाई स्कूल पोखरी के प्रधानाध्यापक विक्रम भंडारी, खेल शिक्षक अनूप रावत, बीरेंद्र भंडारी, संतोष चौधरी, राम प्रसाद सती, उमेद सिंह रावत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!