पोखरी में न्याय पंचायत स्तर पर दो दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज
पोखरी, 27 अक्टूबर (राणा)। क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से मिनी स्टेडियम विनायक धार में आज से न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुंभ आज से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गये है ।
खेल महाकुंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विकेन्द्रसिंह नेगी, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के प्रभारी प्रधानाचार्य दिनेश सती और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकेन्द्रसिंह ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर इस प्रकार के खेल महाकुंभ का आयोजन करवाने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल गतिविधियों को प्रर्दशित करने का मौका मिलता है ।
वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत ने कहा कि क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग द्बारा न्याय पंचायत स्तरो पर खेल महाकुंभों को कराने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार युवाओं को अपनी खेल गतिविधियों को प्रर्दशित करने के लिए उचित मंच प्रदान करना है । जिससे वे खेल गतिविधियो में अपने हुनर का प्रदर्शन कर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों में भाग लेकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेें ।
वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य दिनेश सती ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्र छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है । खेल महाकुंभ में दौड़ को खो-खो और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
प्रथम दिवस पर अंडर 17 बालक वर्ग की 1 दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें तीन हजार मीटर की बालक वर्ग दौड़ में राजकीय इंटर कालेज उडामाण्डा के अमनसिंह प्रथम, टैगोर इन्टर कालेज विनायक धार पोखरी के आशुतोष ने द्वितीय और आदर्श इन्टर कालेज गुनियाला के कृष सिंह रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की आयुषी प्रथम, स्वाती द्वितीय और तृतीय स्थान तमन्ना ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खेल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त रमेश चौधरी,खेल ब्लॉक समन्वयक अनुप सिंह रावत, प्रभारी प्रधानाचार्य दिनेश सती, संजय रावत,कपलदेव, धीरेंद्र रावत सहित तमाम खेल प्रतिभागी मौजूद थे।