टीएमयू में स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा -2022 का शंखनाद
खास बातें
- एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर किया स्पर्धा -2022 का शुभारम्भ
- शतरंज की गर्ल्स प्रतियोगिता के फाइनल मैच बीटेक-सीएस प्रथम वर्ष की सांची जैन ने मारी बाजी
- कैरम की गर्ल्स प्रतियोगिता के फाइनल मैच बीटेक-सीएस थर्ड ईयर की अदिति जैन रही विजेता
- बॉक्स क्रिकेट की 14 टीमों में से प्रथम दिन 7 टीमों ने अगले पड़ाव के लिए किया क्वालीफाई
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ़ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी-एफओईसीएस में सालाना स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा -2022 का एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर स्पर्धा -2022 का शुभारम्भ किया। तीन दिनी इस प्रतियोगिता के मौके पर एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
स्पर्धा -2022 12 मार्च तक चलेगी। स्पर्धा -2022 में कुल बारह खेलों- ट्रैक एंड फील्ड, बॉक्स क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, टग ऑफ़ वॉर, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, चैस, कैरम, गोला फेंक और बैडमिंटन में विभिन्न विभागों के करीब 546 स्टुडेंट्स अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के प्रथम दिन शतरंज, कैरम, बॉक्स क्रिकेट की प्रतियोगिता हुईं। कॉलेज ऑफ़ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी श्री नवनीत विश्नोई ने बताया, सभी खेल नॉकआउट के तहत खेले जाएंगे। अंतिम विजेता टीमों को ट्रॉफी के अलावा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। स्पर्धा-2022 के दूसरे दिन ट्रैक एंड फील्ड, बॉक्स क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, टग ऑफ़ वॉर, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, चैस, कैरम, गोला फेंक और बैडमिंटन के अगले पड़ाव के मैच के साथ-साथ फाइनल मैच भी खेले जायेंगे। स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा में डॉ. आशेंद्र कुमार सक्सेना, डॉ. शम्भू भारद्वाज, डॉ. रंजना शर्मा, श्री मनीष तिवारी, श्री अभिषेक सक्सेना, श्री प्रदीप शर्मा, श्री अक्षय सक्सेना, श्री विनीत सक्सेना आदि का आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।
शतरंजः शतरंज गर्ल्स का फाइनल मैच बीटेक-सीएस प्रथम वर्ष की सांची जैन और बीएससी- सीएस थर्ड ईयर की आज़मी इस्माइल के बीच खेला गया, जिसमें सांची जैन ने बाजी मारी।
कैरमः कैरम गर्ल्स का फाइनल मैच बीटेक-सीएस थर्ड ईयर की अदिति जैन और एमसीए फर्स्ट ईयर की मुस्कान गुप्ता के बीच खेला गया, जिसमें अदिति जैन विजेता रही।
बॉक्स क्रिकेटः बॉक्स क्रिकेट में कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं। प्रथम दिन सभी टीमों के बीच रोमांचक मैच हुए, जिसमें 7 टीमें अगले पड़ाव के लिए क्वालीफाई कीं।