सशस्त्र सीमा बल के महानिर्देशक ने किया ग्वालदम प्रशिक्षण केंद्र का दौरा
–हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट–
थराली, 16 जून। सशस्त्र सीमा बल के महानिर्देशक अमृत मोहन प्रसाद ने प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम का दो दिवसीय भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने एसएसबी कैंपस में पौधारोपण भी किया।
एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने एसएसबी ग्वालदम एवं बिनातोली परिसरों का भ्रमण कर अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की इस दौरान उन्होंने परिसरों में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल एक सर्वोपरि संस्थान है, जो सराहनीय कार्य कर रहा है और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करता रहेगा।
संस्थान के प्रशिक्षण संबंधी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए महानिदेशक ने संस्थान में कार्यरत सभी अधिकारियों, जवानों, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर एसएसबी ग्वालदम के महानिरीक्षक अमित कुमार, सीमांत मुख्यालय रानीखेत के उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे, सीआईजेडब्लू स्कूल ग्वालदम मनोज कुमार, कमांडेंट रंगानाध चिंताड़ा, द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत, द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा आमोद, उप कमांडेंट जसबीर सिंह तोमर आदि ने महानिदेशक को जरूरी जानकारियां मुहैया करवाई।