क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

महासप्तमी के पर्व पर एसएसबी ने लगाया बधाणगढ़ी में अन्न का लंगर

 

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 9 अक्टूबर । शरादीय नवरात्र के तहत महासप्तमी के पर्व पर प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के द्वारा सिद्धपीठ बधाणगढ़ी में श्री अन्न का लंगर का आयोजन किया गया।

एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशों पर बधाणगढी मंदिर परिसर में एक भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बधाणगढी में पहुंचे देवी भक्तों को श्रीअन्न(मिलेट्स) से बने हुए प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर उप महानिरीक्षक शर्मा ने मोटे अनाजों के सेवन का लाभ बताते हुए कहा कि इनका उपयोग करने से लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता हैं।इसे लोगों को अपने दैनिक खाद्यान्न में सामिल करना चाहिए,उन्होंने कहा कि पहाड़ी जैविक अनाजों के आज पूरे विश्व में मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में पहाड़ के किसानों को अधिकाधिक पहाड़ी अनाज उगने का प्रयास कर अपनी आजीविका को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए।इस मौके पर बल के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षुओं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!