‘सितारों की दुनिया’ : कहीं जगमग तो कहीं डगमग
-सुभाष शिरढोनकर
‘ओएमजी 2′ के बाद बिजी हो रही हैं अन्वेषा विज
एक्ट्रेस अन्वेषा विज ने ‘ओएमजी 2’ (2023) में पंकज त्रिपाठी की बेटी दमयंती का रोल निभाया है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टॉरर इस फिल्म ने 120 करोड़ से अधिक की कमाई की।
फिल्म के लिए जितनी चर्चा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की हुई, उतनी ही प्रसिद्धि एक्ट्रेस अन्वेषा विज को भी हासिल हुई। फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हुई। 
‘ओएमजी 2’ जैसा प्रोजेक्ट मिलना अन्वेषा विज के लिए किसी सपने के सच होने की तरह था। इसे लेकर वह खुद को बेहद खुशनसीब मानती हैं। अन्वेषा का कहना है कि किरदार उनकी रियल लाइफ से बिलकुल अलग तरह का होने की वजह से उनके लिए थोड़ा मुश्किल था। किरदार के मनोभाव समझने और उसे अपने व्यवहार में लाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।
जिस वक्त अन्वेषा ने ‘ओएमजी 2’ के लिए ऑडिशन दिया, उस वक्त उन्हें यह पता नहीं था कि ऑडिशन ‘ओएमजी 2’ के लिए है, जिसमें उन्हें अक्षय और पंकज सर के अपोजिट काम करने का अवसर मिलने वाला है।
‘पंकज त्रिपाठी के साथ उनकी बेटी का किरदार निभाते हुए पंकज सर के साथ काम करने के एक्सपीरिययंस के बारे में अन्वेषा का कहना है कि वह हर किसी के साथ बहुत सपोर्टिव रहते हैं। उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वह एक्टिंग कर रहे हैं।
अन्वेषा विज ने बचपन से यूपीएससी क्वालीफाई कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना मन में संजो रखा था लेकिन अन्वेषा के पेरेंट्स चाहते थे कि वह एक एक्ट्रेस बनकर नाम कमाएं। और आखिरकार अन्वेषा ने पहले एक्टिंग कोर्स किया और उसके बाद ऑडिशन देने शुरू किए। उन्हें छोटे छोटे रोल्स मिलते रहे। उन्होंने कुछ एड्स भी किए।
‘ओएमजी 2’ ने अन्वेषा के लिए कई नए अवसरों का द्वार खोल दिया है। इस समय कई बड़े मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है। कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत जल्द उनके नाम की अनाउंसमेंट की जा सकती है।
एक उम्दा लेकिन बदकिस्मत एक्ट्रेस हैं गौहर खान
23 अगस्त, 1983 को पुणे के एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी स्कूल शिक्षा वहीं माउंट कार्मल कान्वेंट स्कूल से पूरी की।
2002 में महज 19 साल की उम्र में गौहर खान ने ’फेमिना मिस इंडिया’ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चौथा स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने ’मिस इंटरनेशनल’ कॉंटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

गौहर खान ‘फोर्ड आइकॉन’, ‘बजाज ऑटो’, ‘ओपल कार’ और ‘तनिष्क ज्वैलरी’ जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, पायल जैन और नीता लुल्ला के फैशन प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग की।
बॉम्बे वाइकिंग्स के ’हवा में उड़ती जाए….’ जैसे कुछ म्यूजिक वीडियोज में गौहर खान को जबर्दस्त लोकप्रियता मिली। उसके बाद कुछ समय तक उन्होंने जूम टीवी पर ’फिल्म गॉसिप’ और ’पेज 3’ जैसे कार्यक्रमों की एंकरिंग भी की ।
2004 में गौहर खान ’आनः मैन एट वर्क’ और ’शंकर दादा एम.बी.बी.एस.’ फिल्मों के आयटम सॉंग्स में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने एक तेलुगु फिल्म में लीड रोल भी निभाया।
2009 में गौहर खान सोनी टीवी के रियलिटी शो ’झलक दिखला जा 3’ की रनर अप बनीं। उसके बाद उसी साल उन्हें यशराज फिल्म्स की ’रॉकेट सिंह सैल्समेन ऑफ द ईयर’ (2009) में पहली बार एक महत्वपूर्ण किरदार मिला लेकिन उसके बाद वह फिर से एकता कपूर की फिल्म ’वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (2010) के आयटम नंबर, ’गेम’ (2011) ’इश्कजादे’ (2012) ’फीवर’ (2016) ’बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ (2017) और ’बेगम जान’ (2017) जैसी फिल्मों के छोटे छोटे किरदारों तक सीमित होकर रह गईं।
एकता कपूर की ’क्या कूल हैं हम 3’ (2016) में आइटम गीत ’जवानी में डूबी…’ किया। रवि अग्रवाल की फिल्म ’फीवर’ (2016) में उन्हें मुख्य भूमिका मिली लेकिन बदकिस्मती से फिल्म असफल साबित हुई।
हॉट स्टार पर ऑन स्ट्रीम हुई वेब सिरीज ’द ऑफिस’ (2019) के बाद वह वह पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ’बिग बॉस 14’ में नजर आईं। अमेजन पर ऑन स्ट्रीम हुई वेब सिरीज ’तांडव’ में गौहर ने मैथिली की यादगार भूमिका निभाई लेकिन गौहर खान का स्ट्रगल है कि जैसे खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म मेकर सिर्फ छोटे छोटे रोल्स या आयटम नंबर्स के अलावा किसी और लायक नहीं समझते।
लेकिन उसके बाद वह फिर से एकता कपूर की फिल्म ’वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (2010) के आयटम नंबर, ’गेम’ (2011) ’इश्कजादे’ (2012) ’फीवर’ (2016) ’बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ (2017) और ’बेगम जान’ (2017) जैसी फिल्मों के छोटे छोटे किरदारों तक सीमित होकर रह गईं।
कुशाल टंडन के साथ एक लंबे अफेयर के बाद उनका वह रिश्ता खत्म हो गया। पिछले साल उन्होंने संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद के साथ शादी कर ली और उसके बाद से फिलहाल गौहर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर है।
डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं वाणी कपूर
वाणी कपूर हिंदी फिल्म जगत की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने किरदार में वह सब कुछ झौंक देने के लिए मशहूर हैं जो उनके पास है। उनके फैंस सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें देखते ही मदहोश हो जाते हैं।
23 अगस्त 1988 को दिल्ली में जन्मी वाणी कपूर ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में ग्रैजुएशन किया है। जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप करने के बाद वाणी कपूर, आईटीसी ग्रुप्स की होटल चेन में काम करने लगीं।
उस दौरान कुछ फिल्म सेलिब्रेटीज से मुलाकात होने पर वाणी कपूर को फिल्मों में काम करने का चस्का लगा। नतीजतन वाणी ने होटल की जॉब छोड़कर मॉडलिंग शुरू कर दी। 2009 में उन्होंने ‘स्पेशल एट 10’ के जर्ये छोटे पर्दे कदम रखा।
इसके बाद उन्हें यशराज फिल्म्स की मनीष शर्मा व्दारा निर्देशित ’शुद्ध देसी रोमांस’ (2013) मिल गई। परिणीति चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में वाणी ने तारा नाम की युवती का बेहद मामूली किरदार निभाया था।
वाणी कपूर ने ’बैंड बजा बारात’ के तमिल रीमेक ’आहा कल्याणम’ (2014) से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद वह यशराज फिल्म की आदित्य चोपड़ा निर्देशित ’बेफिक्रे’ (2016) में रणवीर सिंह के अपोजिट लीड रोल में नजर आईं।
’बेफिक्रे’ (2016) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन फिल्म में वाणी ने अपनी बोल्डनेस से सभी को प्रभावित किया। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उन्होंने चुंबनों की झड़ी सी लगा दी थी।
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के अपोजिट वाली फिल्म ’वॉर’ (2019) से पहली बार वाणी कपूर ने कामयाबी का स्वाद चखा। उस फिल्म में वाणी कपूर, नैना के किरदार में जबर्दस्त ग्लैमरस अवतार में थीं।
अपने शानदार फिगर और बिकनी बाडी से जबर्दस्त सनसनी मचाने वाली वाणी कपूर रनबीर कपूर के अपोजिट ’शमशेरा’ में एक ऐसी नर्तकी बनी जो अपने परिवार के साथ गांवों कस्बों में घूम घूमकर अपनी रोजी रोटी कमाती है।
अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर की ’बैल बॉटम’ (2021) कुछ खास नहीं रही लेकिन ’चंडीगढ करे आशिकी’ (2021) में उन्होंने एक एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो जेंडर चेंज कराने के बाद लड़की बनती है। उनके किरदार ने हर किसी को प्रभावित किया।
फिलहाल वाणी कपूर एक वेब सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ कर रही है। इसके जरिये वह डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। इस वेब सीरीज में उनके अपोजिट वैभव राज गुप्ता, जमील खान, सुरवीन चावला और नासर जैसे क्रलाकार नजर आएंगे।
