Front Page

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं और कार्यकर्ताओं को आगे मुस्तैद रहने को कहा

uttarakhandhimalaya.in

देहरादून, 12 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर करन माहरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम संदेश में अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही सहयोग के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और साथ ही आगे की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मुस्तैद रहने को कहा।  माहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के कई कारण हो सकते हैं, उनमें प्रमुख कारण शायद हम कांग्रेस की आवाज को जनता तक नहीं पहुंचा पाये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकर्ताओ का आह्रवान करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य और चुनौतीपूर्ण है, नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत एवं लोकसभा चुनावों की चुनौती हमारे सामने है, जिसके लिए हमें तैयार रहना है। कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है और कार्यकर्ता के जोश, हिम्मत और सक्रिय योगदान के साथ हम आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे तथा उत्तराखण्ड प्रदेश में एक बार पुनः कांग्रेस पार्टी भारी जीत दिलाने में कामयाब होंगे।  मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगामी समय में आप सभी साथियों के सहयोग से उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनहित से जुडे सभी मुद्दों को लेकर निरंतर संघर्ष करती रहेगी।

माहरा ने कहा कि “विधानसभा चुनावों में मिली अप्रत्याशित हार से हताश और निराश कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए मैंने आप सबके सहयोग एवं आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का भरसक प्रयास किया तथा जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करते हुए जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का हर प्रकार कार्य किया.  जिसमें धरना-प्रदर्शन, विधानसभा कूच, मुख्यमंत्री आवास घेराव, राज भवन घेराव, सचिवालय कूच जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया जिसके चलते राज्य की धामी सरकार को कई जन विरोधी फैसलों पर पुर्नविचार करना पड़ा तथा कई मामलों में कार्रवाई को मजबूर होना पड़ा जिसके नतीजन आज कई मामलों के दोषी सलाखों के पीछे हैं। इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजनों के पीछे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बहुत बडी ताकत और इच्छा शक्ति रही है। मैं उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं जो सडक से लेकर सदन तक जन सरोकारों की लड़ाई मे सदैव तत्पर रहे।“

श्री करन माहरा ने कहा कि “प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मेरा एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। इस एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में आपके सहयोग से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसके लिए मैं आपका हृदय से आभारी हूं। मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभारी हूं जिसने समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस एक वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के सामने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अनेक प्रकार की चुनौतियां पेश की गई जिनका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया और आज भी भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं। “

करन माहरा ने कहा कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों में हुए भर्ती घोटालों, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला, लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला, विधानसभा भर्ती घोटाला, सहकारिता विभाग भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटालों के साथ ही लगातार बढती महंगाई, बढती बेरोजगारी एवं ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये गये। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड को लेकर 18 सितम्बर 2022 से लेकर आज तक अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए लगातार सडकों पर उतर कर संघर्ष करते रहे हैं। साथ ही हेमा नेगी, पिंकी, केदार भण्डारी, विपिन रावत हत्याकाण्डों के खुलासे के लिए सरकार पर विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से दबाव बनाने का काम किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेशभर के कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जनहित से जुडे मामलों को लेकर लगातार संघर्ष करते हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच, बेरोजगारों पर हुए लाठी चार्ज, अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड, जोशीमठ के पुनरूद्वार जैसे मुद्दों को लेकर सचिवालय घेराव, विधानसभा घेराव एवं राजभवन घेराव करते हुए सरकार को चेताने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!