खेल/मनोरंजन

गौचर में 14 दिसंबर से राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को मिलेगा ₹1.25 लाख

 

गौचर, 5 दिसंबर (गुसाईं)। जय मां कालिंका क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में गौचर के ऐतिहासिक खेल मैदान में 14 दिसंबर से राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह पहली बार है जब गौचर के विशाल मैदान में इतने बड़े स्तर का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है, जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

टूर्नामेंट की सफल व्यवस्था के लिए एक उच्चस्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल और गौचर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी को संरक्षक बनाया गया है, जबकि गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

विपुल रावत को उपाध्यक्ष, अनूप नेगी को सचिव और दिनेश बिष्ट व नवीन टाकुली को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार सह सचिव का प्रभार दिगम्बर राणा, मीडिया प्रभारी मुकेश नेगी, जबकि सुरेंद्र पुंडीर, महावीर रावत, सूरज धरियाल, संजय सती और पंकज देवली को सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा यदुवीर खत्री, नितेश चौधरी, महादेव प्रसाद बहुगुणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, दीपक बिष्ट तथा जाख वार्ड की जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

कमेटी के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख पच्चीस हजार रुपये और उपविजेता टीम को पचहत्तर हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए राज्य मंत्री, विधायक या सांसद में से जो भी उपलब्ध होगा, उसे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।

पंजीकरण शुल्क पाँच हजार रुपये निर्धारित किया गया है। अब तक दिल्ली और चंडीगढ़ की टीमों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि जनपद रुद्रप्रयाग से भी कई टीमों ने अपनी स्वीकृति दे दी है।

पहली बार आयोजित हो रहे इस राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में विशेष उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!