गौचर में रविवार से प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, तैयारियां पूरी

पहला मुकाबला 66 आरसीसी व आईटीवीपी की 8वीं वाहिनी के बीच
गौचर, 13 दिसंबर (गुसाईं)। जय मां कालिंका कमेटी गौचर के तत्वावधान में रविवार से शुरू होने जा रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 66 आरसीसी और आईटीवीपी की 8वीं वाहिनी के बीच खेला जाएगा।
गौचर खेल मैदान में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में समाचार लिखे जाने तक दिल्ली, चंडीगढ़ सहित विभिन्न स्थानों से करीब 40 टीमों ने अपनी सहभागिता की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट के विजेता को 1 लाख 25 हजार रुपये तथा उपविजेता को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट संयुक्त रूप से करेंगे। आयोजन के सफल संचालन के लिए एक उच्चस्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी को समिति का अध्यक्ष तथा विधायक अनिल नौटियाल और नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी को संरक्षक बनाया गया है।
इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता महादेव बहुगुणा, दिनेश बिष्ट, दीपक बिष्ट, नवीन टाकुली, मुकेश नेगी, सूरज धरियाल, युद्धबीर खत्री, नितेश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
उद्घाटन अवसर पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री, जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। समिति अध्यक्ष अनिल नेगी के अनुसार टूर्नामेंट में फोर पीस बॉल का प्रयोग किया जाएगा।
