खेल/मनोरंजन

गौचर में प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

गौचर, 15 दिसंबर (गुसाईं)। जय मां कालिंका क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में रविवार को प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

गौचर खेल मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि विधायक भूपालराम टम्टा ने कहा कि गौचर जनपद चमोली की हृदयस्थली है और यह स्थान हमेशा जिले को दिशा देने का कार्य करता रहा है। उन्होंने आयोजन के लिए कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, वहीं खेल प्रेमियों का मनोरंजन भी होता है। उन्होंने शीघ्र ही गौचर मैदान में महिला हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा करते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि भविष्य में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएं इसी मैदान में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम में कराई जाएंगी। कमेटी अध्यक्ष अनिल नेगी एवं व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और एक गेंद खेलकर मैच का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8वीं वाहिनी और सीमा सड़क संगठन की 66 आरसीसी के बीच खेला गया। आईटीबीपी की टीम ने टॉस जीतकर 66 आरसीसी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री, रेखा बिष्ट, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पवित्रा बिष्ट, नंदप्रयाग नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, पूर्व जिलाध्यक्ष महाबीर रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप नेगी, सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक भरत नेगी, रजनी भंडारी, काजल भंडारी, अनिल राणा, पंकज गैड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र नेगी, दिनेश डिमरी, नवीन टाकुली सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट एवं नितेश चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!