क्राइमक्षेत्रीय समाचार

हत्या की जांच में लापरवाही पर थाना प्रभारी व एसआई निलंबित

पोखरी, 25 सितम्बर (राणा)। ग्राम पंचायत कलसीर डाडागैर निवासी 17 वर्षीय अर्चना पुत्री राजकिशोर की हत्या के मामले में जांच में लापरवाही बरतने पर पोखरी थाना प्रभारी मनोज शिरोला और एसआई प्रशांत बिष्ट को निलंबित कर एसपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार ने मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया। मामले की तफ्तीश की जिम्मेदारी अब पोखरी के नए थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत को सौंपी गई है।

गत 4 सितम्बर को अर्चना का शव उसके गैशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, क्योंकि मृतका के परिवार ने भी किसी पर संदेह नहीं जताया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि अर्चना की मौत गला दबाकर की गई हत्या है।

रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस की ढिलाई उजागर हुई। इसके बाद मृतका के पिता राजकिशोर ने 22 सितम्बर को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

ग्राम प्रधान दीपक कुमार का कहना है कि “वास्तविक स्थिति का पता पुलिस जांच से ही चलेगा।”

( समाचार की कवर फोटो काल्पनिक है -एडमिन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!