क्षेत्रीय समाचार

बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 6 नवंबर । दीपावली के दौरान बिना लाइसेंस के पटाखा बेचते पकड़ें जाने पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी उनका सामान  जब्त कर देगा। इसके अलावा सामाजिक सौहार्द को भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

थराली तहसील कार्यालय थराली के सभा कक्ष में नायब तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी की अध्यक्षता पुलिस, प्रशासन एवं व्यापारियों के बीच दीपावली सहित अन्य त्यौहारों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।जिस में थराली के थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखे बेचना गैर कानूनी है। बिना लाइसेंस के पटाखा बेचते पाएं जाने पर व्यापारियों के पटाखे जब्त कर लिए जाएंगे।

इसके अलावा पटाखे बेचने वाले व्यापारियों को सुरक्षात्मक दृष्टि से पटाखों की बिक्री स्थल पर पानी,बालू, कंबल,भीगी बोरियां आदि जरूरी सामग्री को रखना जरूरी हैं। इसके अलावा त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एवं धार्मिक सौहार्द बनाने के लिए सभी समुदायों को आपस में भाईचारा बनाए रखना होगा। जो भी व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में त्योहारों के दौरान मिलावटी मिठाईयों, खाद्यान्न पदार्थों पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही मूल्यों पर नियंत्रण रखने की बात कही गई।इस अवसर पर थराली के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह सिनवाल, देवाल के खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी एमएस फरस्वाण, थराली के प्रकाश चंद पांडे, थराली के राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत, कुलसारी के अध्यक्ष महिपाल सिंह भंडारी, व्यापारी इरफान अहमद,अमान सिद्धकी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!