क्षेत्रीय समाचार

विद्यार्थियों की तलाश : पॉलिटेक्निक संस्थान में खाली सीटें भरने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

पोखरी में दुकानों में भी तलाशे जा रहे पॉलिटेक्निक के लिए स्टूडेंट्स। फोटो -राणा

पोखरी, 8 सितम्बर (राणा) । राजकीय पालीटेक्निक पोखरी में  इन दिनों खाली सीटों पर पहले आओ-पहले पाओ अभियान के आधार पर दाखिले किए जा रहे हैं । यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। जनपद के राजकीय पोलीटेक्निक पोखरी में अभी तक करीब 80 फीसद सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।

संस्थान में सिविल, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांचों की जहां 90 सीटें हैं, वहीं लेटरल एंट्री के 6,12 व 18 सीटें हैं। इस बार दसवीं कक्षा का पास प्रतिशत बढ़ने के बावजूद भी संस्थान में सीटों को भरने के लिए प्रबंधन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दाखिले को लेकर इस बार संस्थान के शिक्षकों ने जहां फोन के माध्यम से विद्यार्थियों से संपर्क साधकर जानकारी दी है, वहीं संस्थान में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से पूर्व प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था।

WANTED : Students for govt. polytechnic. Photo by Y.S.Rana

संस्थान के प्रधानाचार्या दिनेश कंज्योलिया ने बताया की इस प्रक्रिया के तहत संस्थान में आकर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर खाली सीटों पर दाखिला करा सकते हैं। इस प्रक्रिया के प्रचार प्रसार में संस्थान के कर्मचारी प्रदीप कठैत,अमित कुमार,अंकित असवाल, विष्णु कुमार, कपिल आर्य, रमेश लाल, गोविंद गुप्ता, अंजना व खुश्वेंद्र लगे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!