शिक्षा/साहित्य

आईआईटी बॉम्बे के नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज में एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्रों को चौथा स्थान

श्रीनगर (गढ़वाल), 17 दिसंबर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र दल ने आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा आयोजित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज (एनईसी) में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपरांत छात्र दल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

कुलपति ने इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए छात्र दल को बधाई देते हुए उनकी मेहनत, नवोन्मेषी सोच एवं उद्यमशीलता क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि विश्वविद्यालय में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति को भी सुदृढ़ करती हैं।

गढ़वाल विश्वविद्यालय के मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एम.एम. सेमवाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन, समर्पण और निरंतर प्रयास को सफलता की कुंजी बताया।

इस अवसर पर टीम लीडर सूरज कुमार ने बताया कि इस सफलता में टीमवर्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान आई चुनौतियों, प्राप्त अनुभवों एवं सीखों को साझा किया तथा अपने नवोन्मेषी विचार का एक प्रोटोटाइप कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किया। चर्चा के उपरांत कुलपति ने छात्रों को अपने विचार को और विकसित करने तथा पेटेंट प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम के फैकल्टी एडवाइजर डॉ. डिगर सिंह ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए टीम के प्रयासों और सामूहिक सहभागिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ (आरडीसी) के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन, टेक्नोलॉजी प्री-इन्क्यूबेशन सेल (टीपीआईसी) के समन्वयक डॉ. रोहित महर, डॉ. भास्करन, डॉ. वरुण बर्थवाल, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा तथा सहायक कुलसचिव एस.पी. बादल ने भी छात्र दल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है तथा विश्वविद्यालय में नवाचार, उद्यमशील शिक्षा और छात्र-नेतृत्व आधारित पहलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!