क्षेत्रीय समाचार

आश्वासन मिलने पर नागनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों का अनशन समाप्त

पोखरी, 7 अक्टूबर (राणा) । तहसील परिसर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र संघ पदाधिकारियों का क्रमिक अनशन गुरुवार को कालेज प्रशासन, तहसील प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। स्वास्थ्य बिगड़ने पर एक अनशनकारी का अनशन बुधवार को टूट गया था।

तहसील परिसर मे महाविद्यालय मे एन सी सी खोलने, पी जी स्तर पर पर स्वीकृत विषयों की सम्पूर्ण स्वीकृति,  प्राचार्य सहित स्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र, अंग्रेजी एवम रसायन विज्ञान विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति, महाविद्यालय में शीशी मार्ग के निर्माण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र सघ पदाधिकारी मोहित नेगी और संदीप विगत 4 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे ।

आज चोथे दिन उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के निर्देशन में छात्र संघ पदाधिकारियों, कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ नंदकिशोर चमोला, नायव तहसीलदार अनुराग शर्मा, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, एडवोकेट श्रवन सती, पत्रकार राजेंद्र असवाल द्बारा तहसील सभागार में एक संयुक्त मीटिंग की गयी जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छात्रों की मांगों पर तत्काल कार्यवाही हेतु प्रशासन द्बारा उच्चाधिकारियों सहित उच्च शिक्षा निदेशक को दुबारा पत्र प्रेषित किया जायेगा जबकि पूर्व में भी पत्र प्रेषित किया जा चुका है । जिस पर एक माह के भीतर अमल होने की सम्भावना है।

सहमति पत्र पर आन्दोलनकारी छात्रों ने सहमति भर दी जिसके बाद उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, नायव तहसीलदार अनुराग शर्मा, एडवोकेट श्रवन सती तथा निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष सचिन नेगी, निवर्तमान विश्व विद्यालय प्रतिनिधि अंकित चौधरी, कु0 लक्षमी ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्र मोहित नेगी और संदीप नेगी को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया और इस तरह छात्रो का आन्दोलन समाप्त हो गया ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता,  नायव तहसीलदार अनुराग शर्मा , थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, एडवोकेट श्रवन सती, निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष सचिन नेगी, निवर्तमान विश्व विद्यालय प्रतिनिधि अंकित चौधरी, कु लक्षमी, आकाश चमोला, कुमारी सृष्टि सहित तमाम छात्र छात्राये मौजूद थे ।

वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नंदकिशोर चमोला का कहना है कि छात्रों द्बारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर कालेज प्रशासन को कोई ज्ञापन नहीं सौपा गया ज्ञापन मिलने पर तुरन्त उच्च शिक्षा निदेशक को पत्थर प्रेषित किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!