केन्द्रीय विद्यालय गौचर के छात्र छात्राओं को दी गयी भावभीनी विदाई
गौचर, 10 फरबरी (गुसाईं) । केन्द्रीय विद्यालय आईटीवीपी गौचर में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
विदाई समारोह का शुभारंभ केन्द्र विद्यालय के प्राचार्य संदीप त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात् छात्र छात्राओं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
समारोह में आकर्षक कार्यक्रमों के साथ विदा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक अंकुश डंडरियाल राजकुमार, करन सिंह, विवेक नैथानी, अभिनय वशिष्ठ, अजय सिंह, पंकज तोमर, मीनाक्षी खाली, सीमा डोभाल, अल्का थापा के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्राचार्य संदीप त्यागी जहां कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी वहीं कक्षा 11 के छात्र छात्राओं को उनका अनुसरण करने की सलाह भी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण किया।