छात्र छात्राओं ने गैरसैण भराड़ी सैण का किया शैक्षिक भ्रमण
गौचर, 13 मार्च (गुसाईं) । विकास खण्ड कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ सुनाक के छात्र छात्राओं ने गैरसैण भराड़ी सैण का शैक्षिक भ्रमण किया।
विकास खण्ड कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ सुनाक के छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी एल भिलंगवाल ने अपने विद्यालयी निजी व्यय पर छात्र छात्राओं को ग्रीष्म कालीन राजधानी भराड़ीसैण का भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में जानकारियां दी गई।
उन्होंने बताया कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का व्यवहारिक ज्ञान के साथ साथ सर्वांगीण विकास होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के सह अध्यापक के एस कुंवर, पी एल भारती, मुन्नी टाकुली, एस एम सी के अध्यक्ष और अभिवाहक संघ के सदस्य मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान चांदपुर गढ़ी व आदिबद्री के ऐतिहासिक स्थलों के बारे में भी जानकारियां दी गई।